क्राइम

घोषित बदमाश को पुल‍िस ने क‍िया गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। उत्तम नगर थाना पुलिस ने एक ऐसे घोषित बदमाश को गिरफ्तार किया है जो जेल से निकलने के बाद फैक्टरी में काम करने लगा और फिर कुछ दिनों तक अपने पिता के साथ मोटर मैकेनिक बना। लेकिन जल्द रुपये कमाने के लिए फिर से वारदातों को अंजाम देने लगा। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक बाइक और स्कूटी बरामद की है। पुलिस बदमाश से पूछताछ कर जांच में जुटी है। जिला पुलिस उपायुक्त एंटो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश को पुलिस ने रोको-टोको अभियान के तहत पकड़ा। 15 जुलाई को उत्तम नगर थाने में तैनात हवलदार चांदराम सिपाही यशवंत इलोक में गश्त कर रहा था। एक बाइक का नंबर देखकर पुलिसकर्मियों को शक हुआ। पुलिसकर्मियों ने बाइक चला रहे युवक को रोका और उससे कागजात की मांग की। लेकिन युवक कागजात नहीं दिखा पाया। जांच में पता चला कि बाइक डाबड़ी इलाके से चुराई गई है। पुलिस ने बाइक चला रहे बदमाश ओम विहार निवासी राहुल (21) को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि राहुल उत्तम नगर थाने का घोषित बदमाश है। इसपर पहले से सात मामले दर्ज हैं। जांच में पता चला कि अगस्त 2019 में जेल से बाहर आने के बाद वह एक फैक्टरी में काम करने लगा। फिर पिता के साथ मोटर मैकेनिक का काम किया। लेकिन जल्द रुपये कमाने के लिए वह वाहन चोरी कर झपटमारी की वारदात को अंजाम देने के फिराक में था। पुलिस ने उसके निशानदेही पर वर्ष 2019 में चोरी की गई एक स्कूटी भी बरामद कर ली है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in