क्राइम

घूसखोर जयपुर नगर निगम हेरिटेज के अधिशासी अभियंता और ठेकेदार को जेल भेजा

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 14 नवम्बर (हि.स.)। दीवाली के एक दिन पूर्व मिठाई के डिब्बे में एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए जयपुर नगर निगम हेरिटेज के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) शेरसिंह चौधरी और ठेकेदार गोविंद अग्रवाल उर्फ गोपी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टीम ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। इसके बाद कोर्ट ने दोनों आरोपितों को दीपावली की शाम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले शुक्रवार देर रात तक दोनों आरोपियों के घर पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सर्च कार्रवाई कर पूछताछ में सामने आया कि वह सभी ठेकेदारों से रिश्वत की राशि इकट्ठा कर अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) शेरसिंह चौधरी के घर आया था। गौरतलब है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि नगर निगम जयपुर हेरिटेज में ठेकेदारों द्वारा करवाए गए बिलों को पास करने की एवज में अधिशासी अभियंता शेरसिंह चौधरी को रिश्वत में मोटी रकम दी जा रही है। यह रकम आरोपित ठेकेदार गोविंद अग्रवाल के मार्फत अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) शेरसिंह चौधरी को दी जा रही है। जिस पर शुक्रवार को धनतेरस की शाम को जब ठेकेदार गोविंद अग्रवाल सभी ठेकेदारों की तरफ से इकट्ठा की गई रिश्वत की रकम एक लाख रुपये लेकर अधिशासी अभियंता शेर सिंह चौधरी के गिरनार कॉलोनी स्थित घर पहुंचा था। तब रिश्वत की रकम लेते वक्त ही जयपुर ग्रामीण इकाई के पुलिस निरीक्षक नीरज भारद्वाज के नेतृत्व में उनकी टीम ने छापा मार अधिशासी अभियंता शेर सिंह चौधरी व ठेकेदार गोविंद अग्रवाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in