क्राइम

गोलीबारी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 06 जुलाई (हि.स.)। उगाही के लिए भोंडसी जेल में बंद बदमाश से फोन पर धमकी दिलाकर और बाद में प्रॉपर्टी डीलर के घर पर गोलीबारी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से एक पिस्टल और एक कारतूस मिला है। पुलिस इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। जिला पुलिस उपायुक्त ऐंटो अल्फोंस ने बताया कि 24 जून को बाइक सवार तीन बदमाशों ने खेरा गांव में रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर के घर के बाहर गोलीबारी की थी। प्रॉपर्टी डीलर ने बताया कि कुछ दिन पहले उसे भोंडसी जेल में बंद बदमाश रणवीर सैनी ने भी 25 लाख रुपये की उगाही के लिए धमकाया था। उसने आरोप लगाया कि उसका एक जमीन को लेकर सागरपुर निवासी मनोज गुप्ता और बलजीत से विवाद चल रहा है और उसे शक है कि इसके पीछे इन्हीं दोनों लोगों का हाथ है। इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की और घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। गुप्त सूचना पर पुलिस ने नांगलराय निवासी बलजीत धनकड़ को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने वारदात में शामिल होने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उसके निशानदेही पर दूसरे बदमाश नजफगढ निवासी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया। बलजीत ने पुलिस को बताया कि उसे और प्रदीप को रुपयों की जरूरत थी। इसके लिए प्रदीप ने भोंडसी जेल में बंद रामवीर सैनी से संपर्क किया। रामवीर आधी रकम बांटने पर राजी हो गया। उसने जेल से प्रॉपर्टी डीलर को फोन कर 25 लाख रुपये बलजीत धनकड़ को देने के लिए कहा। जब प्रॉपर्टी डीलर ने रुपये नहीं दिए तो प्रदीप, दीपक धनकड़ और आशीष ने उसके घर पर गोलीबारी कर उसे डराने की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक बलजीत पर एक जबकि आपराधिक मामले दर्ज हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in