क्राइम

गैंगेस्टर अपराधी की दो करोड़ की संपत्ति को प्रशासन ने किया जब्त

Raftaar Desk - P2

जौनपुर,19 सितम्बर (हि.स.)। केराकत कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को शातिर अपराधी राहुल सोनकर द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति में एक मकान अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपये को धारा-14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क की मुनादी कराते हुए शनिवार को जब्त किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में अपराधियों की अवैध तरह से बनायी गयी सम्पत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शातिर लुटेरा राहुल सोनकर जो केराकत के नरहन निवासी है। उसने अवैध रुप से अर्जित धनराशि से एक मकान बनवाया है,जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये है। शनिवार को प्रशासन और पुलिस के द्वारा अपराधी के मकान को कुर्क की मुनादी कराते हुए शनिवार को जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई से अपराधियों में भय का माहौल व्याप्त है। आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई अपरधियों के विरुद्ध की जाती रहेगी जो अपराध जगत से अवैध रुप से धन का अर्जन किये हैं। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/मोहित-hindusthansamachar.in