क्राइम

गया में पुल को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त किया

Raftaar Desk - P2

गया, 31 जुलाई (हि.स.) गया जिला के गुरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत गौतम बुद्ध नगर के पईन पर बन रहे पुल को शरारती तत्वों ने गुरुवार की रात को क्षतिग्रस्त कर दिया। गौतम बुद्ध के सिंचाई पईन पर पंचायत की मुखिया कमला देवी की अनुशंसा पर मनरेगा से आठ लाख रुपए की लागत से आरसीसी पुल एवं चहका का निर्माण किया जा रहा है।शरारती तत्वों द्वारा पुल तोड़ने की घटना से आसपास के ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं।क्योंकि पईन के पुल नहीं होने से आवागमन में काफी परेशानी होती है। मुखिया प्रतिनिधि व राजद के वरिष्ठ नेता मुरारी प्रसाद दांगी ने बताया कि वैश्विक महामारी के दौरान दूसरे प्रदेश से आने वाले दिहाड़ी मजदूरों को रोजगार देने के उद्देश्य से सिंचाई पईन में तत्काल पुल एवं चहका निर्माण करवाया जा रहा है। इस पईन पर पुल नही होने से सिमारु, अमरपुर, कनौदी समेत आधा दर्जन गांव के ग्रामीण पानी से होकर गुजरते थे। मुखिया प्रतिनिधि श्री दांगी ने यह भी बताया कि इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। हिंदुस्थान समाचार। पंकज कुमार-hindusthansamachar.in