किशोरी हत्याकाण्ड में पुलिस की लापरवाही से भड़का ग्रामीणो का आक्रोश ।
किशोरी हत्याकाण्ड में पुलिस की लापरवाही से भड़का ग्रामीणो का आक्रोश ।  
क्राइम

किशोरी हत्याकाण्ड में पुलिस की लापरवाही से भड़का ग्रामीणो का आक्रोश ।

Raftaar Desk - P2

धनबाद , 05 जुलाई (हि.स.) । महुदा थाना अंतर्गत धोवाटांड़ के किशोरी हत्याकाण्ड में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट ग्रामीणों ने रविवार को गांव में बैठक कर आक्रोश जताया। मुखिया विन्देश्वर महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि एक सप्ताह के अन्दर यदि पुलिस इस मामले में संवोषजनक कार्रवाई नहीं करती है तो पुलिस के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जायेगा। मुखिया महतो ने कहा कि पुलिस नामजद अभियुक्त को जेल से रिमाण्ड पर लेकर उसके साथियों का पता लगाए तथा उन्हें गिरफ्तार कर सजा दिलाए। अन्यथा हम जोरदार आंदोलन करेंगे। आजसू नेता नरेश महतो ने कहा कि इस मामले में आरोपी ने अपने को नाबालिक बताकर आत्मसमर्पण किया है। वह नाबालिग नहीं बालिग है। इसका मेडिकल जांच होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अन्दर अगर घटना का उद्भेदन नहीं होता है तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जायेगा। ज्ञात हो कि विगत 27 जून को किशोरी का शव दामोदर नदी के बारकी रेल पुल पर पाया गया था। शव की पहचान करने के बाद मृतका के पिता महेश्वर महतो ने भक्तुडीह निवासी अरविन्द गोप एवं उसके साथियों पर बहला फुसलाकर घर से ले जाने तथा हत्या कर साक्ष्य को छिपाने के उदेश्य से शव रेलवे लाइन पर फेंक देने का आरोप लगाया था। महुदा थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी अरविन्द गोप ने धनबाद न्यायलय में आत्मसमर्पण कर दिया था। उसके बाद से पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। बैठक में मौके पर अभिमन्यु महतो, सुषमा देवी, लड्डू महतो, सुनील महतो, प्रीतम कुमार महतो, महेश्वर महतो, दिनेश महतो, विकास कुमार महतो, राजकुमार महतो, जगदीश महतो, भरत महतो,धीरन महतो, संजय कुमार आदि अन्य शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in