कर्मचारियों को बंधक बनाकर रामकनाली कोलियरी में हथियार बंद अपराधियों ने की लूटपाट
कर्मचारियों को बंधक बनाकर रामकनाली कोलियरी में हथियार बंद अपराधियों ने की लूटपाट 
क्राइम

कर्मचारियों को बंधक बनाकर रामकनाली कोलियरी में हथियार बंद अपराधियों ने की लूटपाट

Raftaar Desk - P2

धनबाद , 15 जुलाई (हि.स.) । कतरास पुलिस अंचल के रामकनाली ओपी अंतर्गत बीसीसीएल एरिया चार के रामकनाली कोलियरी के स्विच घर में हथियार बंद अपराधियों ने बुधवार अहले सुबह कर्मचारियों को बंधक बनाकर करीब 120 फीट केवल काटकर चलते बने। कोलियरी स्वीच रूम पर कार्यरत कर्मचारियों की माने तो कतरास नदी किनारे स्थित बसंती गोदाम में हो रहा है । कबाड़ खाने के आड़ में लोहे तांबे का गोरखधंधा जिसका परिणाम है कि स्थानीय बेरोजगार गोदाम संचालक के अशारे पर अपराधिक अंजाम दे रहे हैं। साथ ही कोलियरी में लोहे और केवल की कर रहे हैं लूट। इधर कोलियरी के अधिकारी एवं यूनियन नेताओं ने रामकनाली ओपी प्रभारी जुबेल गुड़िया से मुलाकात कर उक्त गोदाम पर अंकुश लगाने की मांग की है। जानकार सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि नदी किनारे कचरा गोदाम के आड़ में चल रहा अवैध लोहा और तांबा का कारोबार फलफुल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in