क्राइम

ऑनलाइन सट्‌टे के गौरखधंधे में लिप्त आरोपी ग‍िरफ्तार

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 01 अगस्त (हि.स.)। पीजा बेचने वाला एक शख्स अपनी कमाई से संतुष्ट नहीं था, ऐसे में उसने सटौरिया का हाथ पकड़ लिया। वह उनके लिए एजेंट के तौर पर काम करने लगा। वाट्सएप के जरिए ऑनलाइन सट्टे के गौरखधंधे में लिप्त इस युवक को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जुडबाग गांव निवासी राजेश कुमार (36) के तौर पर हुई। इसके पास से पुलिस ने साढ़े बारह हजार रुपए और एक मोबाइल जब्त किया है। आरोपी ने सट्टे के लिए न्यू गेम के नाम से एक ग्रुप बना रखा था। वह इस ग्रुप का एडमिन है। आरोपी को सटौरियों से बकायदा कमीशन के तौर पर रुपए मिलते थे। डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कोटला मुबारकपुर थानाध्यक्ष अजय नेगी को सूचना मिली कि आरोपी ऑनलाइन सट्टे के धंधे में शामिल है। यह इनपूट मिलने के बाद मुखबीर की निशानदेही पर पुलिस टीम ने सेवा नगर डेयरी बूथ के नजदीक से आरोपी को दबोच लिया। इसके खिलाफ पुलिस ने गैम्बलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के पास मिले मोबाइल से सट्टा स्लिप और ऑडियो मैसेज मिले हैं। आरोपी एक महीने से इस धंधे में शामिल था। वह कई सट्टा रैकेटियर और आयोजकों के लिए एजेंट का काम करता था। वह पंटरर्स से मोबाइल के जरिए ऑनलाइन रकम बुक करता और फिर इस जानकारी को आगे आयोजकों तक बढ़ा देता। इसके बाद वह सट्ा आयोजक से जीती हुई रकम लेकर दांव में विजयी रहने वाले लोगों को दे देता। साथ ही वह अपनी कमीशन की रकम भी उनसे ले लेता था। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in