एनसीआर का कुख्यात बदमाश सुरेंद्र चिड़िया और आकाश गोलू गिरफ्तार
एनसीआर का कुख्यात बदमाश सुरेंद्र चिड़िया और आकाश गोलू गिरफ्तार 
क्राइम

एनसीआर का कुख्यात बदमाश सुरेंद्र चिड़िया और आकाश गोलू गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

गाजियाबाद, 20 अगस्त (हि.स.)। लोनी पुलिस ने गुरुवार को दिल्ली एनसीआर के कुख्यात बदमाश सुरेंद्र उर्फ चिड़िया व आकाश गोलूको गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। चिड़िया पांच लाख की रंगदारी वसूलने के अलावा करीब एक दर्जन अपराधिक मामलों में शामिल रहा है। लोनी थाने का वह टाॅप टेन श्रेणी का सूचीबद्व अपराधी है। जबकि गोलू के खिलाफ मुरादनगर में 17 अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज जादौन ने बताया कि सुरेंद्र चिड़िया को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह दिल्ली के सेंट स्टीफेंस अस्पताल में अपने पिता को देखने के लिए जा रहा था। वह 16 जुलाई को रिस्तल गांव में हलवाई मनोज कुमार से पांच लाख की रंगदारी मांगने और उसकी हत्या करने की घटना की योजन बनाने में शामिल था। उसके दो साथी अनिल पचायरा व दीपक अंगरौला पहले ही जेल जा चुके हैं और यह फरार चल रहा था। उसके फपर लोनी व टोनिका सिटी थाने में ही 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। मुरादनगर पुलिस ने बम्बा रोड से कातिला हमले के आरोपी आकाश त्यागी उर्फ गोलू को पुलिस ने गिरफतार किया है। मुरादनगर थाने में ही उसके खिलाफ लूट, हत्या, कातिला हमला,डकैती के 17 मामले दर्ज हैं। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली-hindusthansamachar.in