आईपीएल क्रिकेट मैच पर लाखों रुपये का सट्टा लगाते हुए सात गिरफ्तार
आईपीएल क्रिकेट मैच पर लाखों रुपये का सट्टा लगाते हुए सात गिरफ्तार 
क्राइम

आईपीएल क्रिकेट मैच पर लाखों रुपये का सट्टा लगाते हुए सात गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

जयपुर,11 नवम्बर(हि.स.)। करणी विहार थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात को आंतकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) राजस्थान की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आईपीएल क्रिकेट मैच पर लाखों रुपये का सट्टा लगाते हुए सात सटोरियों को धरदबोचा है। जिनसे लाखों रुपये की सट्टा राशि सहित अन्य उपकरण बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया कि आंतकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) राजस्थान ने सूचना दी कि करणी विहार थाना इलाके में स्थित कृष्णा वाटिका करणी पैलेस में आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है। इस पर पुलिस टीम का गठन कर आरोपित सुनील सेखानी (34) निवासी बिदासर चुरू, राहुल सैन (20) निवासी जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड सदर बुंदी, रविन्द्र स्वामी (34) निवासी सालासर चुरू, पवन प्रजापत (23) निवासी रतनगढ चुरू, रुपेश प्रजापत (22) निवासी रतनगढ चुरू, जितेन्छ्र प्रजापत (20) निवासी सुजानगढ चुरू और नारायण (22) निवासी टोडारायसिंह टोंक को गिरफ्तार किया गया। आरोपित पिछले कई दिनों से सातों आरोपित हाल कृष्णा वाटिका करणी पैलेस करणी विहार में रूके हुए थे। जिनके कब्जे से एक कम्प्यूटर मानीटर मय सीपीयू, 3 लेपटॉप मय चार्जर, नोट गिरने की एक मशीन,30 मोबाइल, 14 डेबिट व क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट वाईफाई डॉगल, पैनड्राईव, 2 नोटबुक व 8 लाख 50 हजार रुपये नकद व लाखों रुपये का सट्टा हिसाब-किताब बरामद किया गया है। पूछताछ में कई अन्य खुलासा होने की आंशका जताई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in