क्राइम

आईपीएल का मास्टरमाइंड हाईटेक सटोरिया साथी के साथ गिरफ्तार, 45 लाख की सट्टा पट्टी सहित इलेक्ट्रॉनिक सामान जप्त

Raftaar Desk - P2

दुर्ग, 12 अक्टूबर (हि. स.)। आईपीएल क्रिकेट के मास्टरमाइंड हाईटेक सटोरियों को दुर्ग पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 45 लाख रुपए की सट्टा पट्टी, लैपटॉप ,मोबाइल टैब, 8 मोबाइल फोन,2 रिमोट ,सेटअप बॉक्स इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड, ब्लूटूथ डिवाइस हेडफोन एवं एक दुपहिया वाहन जप्त किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि रविवार रात को सूचना मिली कि आईपीएल क्रिकेट के मास्टरमाइंड राजा साहब उर्फ मोहम्मद इरफान अपने सहयोगी प्रभजीत साहनी के एलआईजी मकान 499 पदमनाभपुर दुर्ग में आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सट्टा लगा रहा है । साथ ही मकान में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है। इस पर आरोपी प्रभजीत साहनी के मकान की घेराबंदी कर दबिश दी गई। जहां आरोपित राजा साहब उर्फ मोहम्मद इरफान अपने सहयोगी प्रभजीत साहनी के साथ आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में सट्टा लगा रहा था। आरोपित के कब्जे से 45 लाख रुपए की सट्टा पट्टी एवं नगद 1340 एक एलईडी मॉनिटर, एक सैमसंग टैब, 8 नग मोबाइल फोन ,एक लैपटॉप ,दो नग रिमोट ,एक सेटअप बॉक्स इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड, ब्लूटूथ डिवाइस, एक चार्जर एक हेडफोन सट्टा पर्ची एवं एक दुपहिया वाहन जप्त किया गया। दोनों ही आरोपितों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। हिंदुस्थान समाचार/अभय जवादे-hindusthansamachar.in