क्राइम

अवैध शस्त्र कारखाने का खुलासा, दो गिरफ्तार, चार असलहे व उपकरण बरामद

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज ,17 अक्टूबर (हि.स.)। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं बिहार चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को एसओजी यमुनापार एवं घूरपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने अवैध रूप से चल रही असलहे बनाने वाले कारखाने का खुलासा करते हुए दो सदस्यों को भीटा पावर हाउस के समीप से गिरफ्तार किया। चार तमंचा, कारतूस, बनाने के उपकरण बरामद किया है। शस्त्र बनाने का कारोबार करने वाले आरोपितों में लालापुर थाना क्षेत्र के चिल्ला गौहानी निवासी सुग्रीव नट पुत्र चन्दन नट और उसका पड़ोसी रमेश कुमार पुत्र विजय कुमार है। यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार चक्रेश मिश्र ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेठ त्रिपाठी के निर्देश पर असलहों की तस्करी एवं अवैध कारोबार पर काबू पाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत क्राइम ब्रांच यमुनापार एसओजी प्रभारी बृन्दावन राय एवं उनकी टीम और घूरपुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम लगी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर रविवार दोपहर उक्त दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/मोहित-hindusthansamachar.in