क्राइम

अलग-अलग घटनाओं में दो बालकों की मौत, चक्काजाम

Raftaar Desk - P2

मीरजापुर, 30 सितम्बर (हि.स.)। चुनार कोतवाली क्षेत्र के बड़े गांव में बुधवार की दोपहर घर के पास खेल रहे बालक की ट्रक से कुचलकर मौत हो गयी। मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। मुआवजा व सड़क बनवाने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम हटाया। इसी कोतवाली क्षेत्र के सक्तेशगढ़ समदवा टकटैया गांव खदान के पानी भरे गड्ढे में डूबने से बालक की जान चली गयी। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चुनार कोतवाली क्षेत्र के बड़े गांव निवासी श्यामबाबू का छह वर्षीय पुत्र अंश दोपहर में घर के पास खेल रहा था। खेलते-खेलते वह सड़क की पटरी पर चला गया और ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने रामसरोवर-धौहां मार्ग पर पत्थर रखकर चक्काजाम कर दिया। जाम की सूचना पर चुनार कोतवाल मनोज सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस के समझाने के बावजूद ग्रामीण नहीं माने। मुआवजा व सड़क बनवाने की मांग को लेकर अड़े रहे। एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। लगभग आधे घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। पुलिस ने चालक समेत ट्रक को पकड़ लिया। वहीं सक्तेशगढ़ चौकी क्षेत्र के समदवा टकटैया गांव निवासी अब्दुल हमीद का दस वर्षीय पुत्र शाहिद दोपहर लगभग बारह बजे गांव के अन्य साथियों के साथ गांव स्थित एक खदान पर पहुंच गया। वह खदान के पानी भरे गड्ढे में दोस्तों के साथ नहाने लगा। नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगा। शाहिद को डूबता देख साथ गए दोस्त शोर मचाते हुए उसके घरवालों को सूचना दी। जब तक परिवार वाले पहुंचते, बालक की डूबकर मौत हो चुकी थी। सूचना पर चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह पहुंच गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से डूबे बालक का शव निकलवाया। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in