अपहृत नाबालिग लड़की उत्तरप्रदेश मैनपुरी से बरामद, 1 आरोपित गिरफ्तार
अपहृत नाबालिग लड़की उत्तरप्रदेश मैनपुरी से बरामद, 1 आरोपित गिरफ्तार 
क्राइम

अपहृत नाबालिग लड़की उत्तरप्रदेश मैनपुरी से बरामद, 1 आरोपित गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

सूरजपुर, 23 अगस्त (हि.स.)। जिले के रामानुजनगर से एक नाबालिग लड़की के गुमसुदा होने के मामले में पुलिस ने नाबालिग लड़की को उत्तरप्रदेश के मैनपुरी से बरामद कर लिया है, साथ ही पुलिस एक आरोपित को भी हिरासत में लेकर रामानुजनगर पहुंची है। परिजनों ने 15 मार्च को नाबालिग लड़की के गुमसुदा होने का मामला रामानुजनगर पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी। उक्त मामले में रविवार को पुलिस विभाग द्वारा जारी अधीकृत विज्ञप्ति में बताया गया है कि मामले में गुमसुदा बालिका को पुलिस टीम ने उत्तरप्रदेश राज्य के मैनपुरी से सकुशल वापस लाने के साथ मामले में एक आरोपीत को गिरफ्तार भी किया है। रामानुजनगर के एक निवासी कि नबालिग लड़की बीते 10 मार्च की रात्रि में घर से लापता हो गई थी। इस दौरान परिजनों ने आसपास व परिचितों सें गायब पुत्री के संबंध में पतासाजी करने के बाद भी जानकारी नहीं मिलने के बाद संदेह के आधार पर पुलिस थाने में इसकी सूचना दर्ज कराई, जिसके बाद रामानुजनगर पुलिस ने अपहरण का मामला अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 363 दर्ज कर पतासाजी में जुट गई। जांच टीम द्वारा मामले में पुछताछ के बाद यह सामने आया कि संदेही आरोपित मैनपुरी उत्तरप्रदेश गुमसुदा को शादी का प्रभोलन देकर लेकर गया है। जिसकी जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए टीम मैनपुरी के लिए रवाना हुई। जहां पर अपहृता एवं संदेही की पतासाजी करने पर भजानंद आदर्श गौशाला, मैनपुरी उत्तरप्रदेश में आरोपित राजू चौहान के कब्जे से नाबालिग अपहृता को बरामद किया गया। इसके उपरांत मामले में पृथक से धारा 366, 376 (2-ढ) भादसं व पोक्सो एक्ट की धारा 06 जोड़ी गई व आरोपित राजू चौहान को विधिवत गिरफ्तार कर शनिवार देर शाम वापस लौट कर आई। इसके उपरांत रविवार को आरोपित को न्यायालय में पेश करने पर उसे जेल भेज दिया गया। वहीं नाबालिग बालिका को बाल कल्याण विभाग की टीम के समक्ष उपस्थित कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। वहीँ इस मामले में कोविड-19 वायरस के संक्रमण एवं विभिन्न स्थानों, जिलों एवं राज्यों में लाकडाउन के बीच पतासाजी करते हुए मैनपुरी से आरोपित की गिरफ्तारी व अपहृता को वापस लाने में सफल होने वाली पुलिस टीम को एसपी राजेश कुकरेजा ने नगद ईनाम देने की घोषणा की है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रामानुजनगर गोपाल धुर्वे, एएसआई रंजीत सोनवानी, आरक्षक अमलेश्वर कुमार, महिला आरक्षक तेरेसा तिग्गा सक्रिय रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विक्की-hindusthansamachar.in