youths-were-insulted-by-speaking-the-words-caste-fighting-over-protest
youths-were-insulted-by-speaking-the-words-caste-fighting-over-protest 
क्राइम

जाति सूचक शब्द बोलकर युवकों को किया अपमानित, विरोध पर मारपीट

Raftaar Desk - P2

राजगढ़, 18 फरवरी (हि.स.)। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम बांईहेड़ा और कटारियाखेड़ी में रहने वाले दो युवकों को गुरुवार दोपहर दुकान से सामान खरीदने की बात पर हुए विवाद में जाति के बारे में अपशब्द कहे और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम बांईहेड़ा निवासी जगदीश पुत्र मांगीलाल भिलाला ने बताया कि दुकान से फिंगर खरीदने की बात पर हुए विवाद में गांव के रामबाबू कुशवाह और अनिल कुशवाह ने जाति के बारे में अपशब्द बोलते हुए मारपीट की। वहीं ग्राम कटारियाखेड़ी में दुकान से सामान खरीदने की बात पर हुए विवाद में मोहन पुत्र प्रेमनारायण वर्मा को गांव के पप्पू तंवर ने जाति के बारें गालियां देते हुए अपमानित किया और विरोध पर मारपीट की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक-hindusthansamachar.in