youth-shot-dead-in-broad-daylight
youth-shot-dead-in-broad-daylight 
क्राइम

दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 07 मार्च (हि.स.)। नजफगढ़ थाना की इमारत के ठीक सामने रविवार दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर एक युवककी हत्या कर दी। जिस युवककी हत्या हुई है, उनका नाम सुशील है। वे नीलवाल गांव के रहने वाले थे। द्वारका मोड़ के नजदीक सेवक पार्क उन्होंने प्रापर्टी कारोबार के सिलसिले में अपना कार्यालय खोल रखा था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार चार बजे सुशील अपनी कार से अपने साथियों के साथ नजफगढ़ आए। नजफगढ़ थाना के ठीक सामने स्थित गली में वे अपनी कार खड़ी कर रहे थे। कार में बैठे उनके दो साथी कार से उतरकर नजदीक स्थित एक सैलून चले गए। इनके जाने के बाद सुशील ने कार खड़ी की और निकल रहे थे। तभी वहां मोटरसाइकिल सवार बदमाश आए और गोली चलानी शुरू कर दी। सूत्रों का कहना है कि मौके पर बदमाश ने पहले एक गोली हवा में चलाई। इसके बाद सुशील को तीन गोलियां मारी। गोली मारने के बाद बदमाश मोटरसाइकिल पर बैठे और फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद वहां आसपास मौजूद लोगों ने फौरन सुशील को अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी मौत हो गई। हत्या का कारण क्या था, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि शायद प्रापर्टी को लेकर सुशील का किसी विवाद चल रहा हो, जिसके कारण विरोधी पक्ष की ओर से वारदात अंजाम दिया गया है। आरोपितों की पहचान के लिए पुलिस फिलहाल घटनास्थल के आसपास से गुजरने वाली सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। पुलिस को यकीन है कि हमलावरों की शीघ्र ही पहचान हो जाएगी, जिसके बाद उन्हें दबोचने में आसानी होगी। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी