youth-dies-due-to-police-beating
youth-dies-due-to-police-beating 
क्राइम

पुलिस की पिटाई से युवक की मौत

Raftaar Desk - P2

हजारीबाग, 29 अप्रैल (हि.स.)। हजारीबाग जिला के चौपारण थाना क्षेत्र के करमा निवासी छकन भुइयां की कथित रूप से पुलिस की पिटाई से मौत हो गयी। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए शव के साथ घंटों सड़क जाम रखा। बरही डीएसपी नाजिर अख्तर ने मामले पर निष्पक्ष जांच का आदेश देते हुए न्याय दिलाने की बात कही, तब जाकर जाम हटाया गया। घटना के बाबत परिजनों ने बताया कि गुरुवार को छकन अपने दो पहिया वाहन में पेट्रोल भराकर घर लौट रहा था। इसी दौरान चौपारण पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन से गश्ती लगा रहे पुलिस जवानो नें उसे रोककर घर से बाहर निकलने का कारण पूछा। इसी बीच वाहन में सवार एक जवान अचानक गाड़ी से उतरकर युवक पर डंडा बरसाने लगा। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों में बताया कि घायल युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, पर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बरही डीएसपी नाजिर अख्तर ने मामले को संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर जांच का आदेश दिया है। इधर परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए पुलिस पदाधिकारी को अविलब बर्खास्त करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास