youth-arrested-with-sixty-liters-of-poisonous-liquor-interrogation-continues
youth-arrested-with-sixty-liters-of-poisonous-liquor-interrogation-continues 
क्राइम

साठ लीटर जहरीली शराब के साथ युवक गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Raftaar Desk - P2

साठ लीटर जहरीली शराब के साथ युवक गिरफ्तार, पूछताछ जारी राजगढ़,3 मार्च (हि.स.)। लीमाचौहान थाना पुलिस टीम ने भैंसवामाता मंदिर के पीछे स्थित बड़ली से दबिश देकर कच्ची व जहरीली शराब के साथ 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से छह हजार रुपए कीमती 60 लीटर अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने बुधवार को आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। पुलिस के अनुसार बीती रात मुखबिर की सूचना पर भैंसवामाता मंदिर धर्मशाला के पीछे बड़ली से दबिश देकर कंकू (20) पुत्र सीताराम पारदी निवासी मुरादपुर थाना धरनावदा को पकड़ा और उसके कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की, जिसकी कीमत छह हजार रुपए है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 34(2), 49(ए) आबकारी एक्ट के तहत प्र्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी है । हिन्दुस्थान समाचार।मनोज पाठक