young-man-killed-in-affair-with-a-female-friend-arrested
young-man-killed-in-affair-with-a-female-friend-arrested 
क्राइम

महिला मित्र के चक्कर में युवक की हत्या, गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

नई टिहरी, 15 मार्च (हि.स.)। रिंडोल गांव के राजेश रतूड़ी की हत्या का खुलासा पुलिस ने एक सप्ताह में कर दिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपित गंभीर सिंह उर्फ गम्मा और राजेश के बीच महिला मित्र को लेकर तकरार हुई थी। एसएसपी तृप्ति भट्ट ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का इनाम दिया है। एसएसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि नई टिहरी कोतवाली क्षेत्र में 5 मार्च को धारमंडल पट्टी के रिंडोल गांव के मणिराम रतूड़ी ने अपने 24 वर्षीय पुत्र राजेश रतूड़ी की गुमशुदगी की रपट दर्ज कराई थी। इसके बाद 9 मार्च को राजेश का शव सांधणा-मदन नेगी साइकिल ट्रैक के नीचे झील के पास मिला। परिजनों ने शक के आधार पर आईपीसी की धारा 302/201 के तहत कोतवाली में मामला दर्ज करवाया। मामले के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि विवेचना में ग्रामीणों ने क्षेत्र की एक महिला पर शक जाहिर किया। जांच के दौरान राजेश के के साथ रहने वाले गंभीर सिंह नेगी उर्फ गम्मा की भूमिका सामने आई। गम्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। गम्मा ने जुर्म कुबूल करते हुए पूरी कहानी उगल दी। आरोपित की निशानदेही पर राजेश के मोबाइल फोन के टुकड़े व बैग भी बरामद कर लिया गया। आरोपित को न्यायलय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। महिला से दोनों की मित्रता थी। हत्या का खुलासा करने वाली टीम में एसएचओ देवेंद्र रावत, एसआई अमन चड्ढा, एसआई मयंक त्यागी, एसआई सद्दाम हुसैन, कांस्टेबलों में राजेंद्र सिंह नेगी, यशपाल सिंह, भरत सिंह, विजयपाल, उबेद उल्ला, राकेश, दीपक, मुकेश खण्डुड़ी आदि शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद