xii-student-jumped-his-life-in-front-of-the-train
xii-student-jumped-his-life-in-front-of-the-train 
क्राइम

बारहवीं के छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

Raftaar Desk - P2

पाली, 24 फरवरी (हि.स.)। औद्योगिक थाना क्षेत्र में आने वाले हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में मंगलवार रात 12वीं कक्षा के छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी से पहले युवक ने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर चैटिंग की थी। माता-पिता बाहर गए हुए थे, इस दौरान छात्र ने ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया। हादसे की जानकारी मिलने पर हाउसिंग बोर्ड चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्रवासियों की मदद से छात्र के शरीर के टुकड़ों को इकट्ठा कर मोर्चरी भिजवाया। औद्योगिक थाना पुलिस के अनुसार हाउसिंग बोर्ड निवासी कयूर उर्फ विक्की पुत्र ध्रुव वशिष्ट शर्मा मंगलवार रात हाउसिंग बोर्ड रेलवे फाटक के निकट सूर्यनगरी ट्रेन के आगे कूद गया। हादसे में उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। पुलिस के अनुसार मृतक के माता-पिता दोनों ही शहर से बाहर गए हुए थे। इस कारण आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मृतक 12वीं कक्षा का छात्र था और कुछ ही समय बाद उसके बोर्ड की परीक्षाएं भी थी। आत्महत्या से पहले उसने अपने दोस्तों से सोशल मीडिया चैटिंग भी की, लेकिन उसमें कहीं भी उसने आत्महत्या का जिक्र नहीं किया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर