woman-suffering-from-dowry-harassment-commits-suicide-in-gaya
woman-suffering-from-dowry-harassment-commits-suicide-in-gaya 
क्राइम

गया में दहेज प्रताड़ना से पीड़ित महिला ने की आत्महत्या

Raftaar Desk - P2

गया, 09 मई (हि.स.) | गया जिला के बोधगया थाना क्षेत्र के टिका बिगहा मोहल्ले की एक नवविवाहिता ने रविवार की मध्य रात्रि को ससुराल वालों द्वारा किए जा रहे प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली है। रविवार की अहले सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे में फंदे से लटके नवविवहित लड़की के शव को नीचे उतारा। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया। घटना स्थल के आस-पास रहने वाले लोगों ने बताया कि खुदकुशी करने वाली 20 वर्षीय सबरीन प्रवीण उर्फ बबली बोधगया के ही भगवानपुर निवासी गयास अंसारी की पुत्री थी। जिसकी शादी 2019 में भागलपुर गांव के रहने वाले मो० अख्तर के पुत्र नवाब अंसारी के साथ हुई थी। लड़की के पिता गयास अंसारी ने बताया कि शादी के बाद से ही लड़की के ससुराल वाले उसको हमेशा प्रताड़ित करते रहते थे। जिससे परेशान होकर वो और उसके पति टिका बिगहा में आकाश सिंह की पत्नी के मकान में छह महीने से किराए पर रह रही थी। कुछ दिन पहले ही नवाब अंसारी काम के सिलसिले में बंगलुरु गया था। इस बीच लड़की के ससुराल वाले के तरफ से घमकी देने का सिलसिला जारी था। ससुराल के तरफ से किए जा रहे मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर उसने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। लड़की के पिता ने मामले में उसके ससुर मो० अख्तर, सास इशरत खातून, शमशेर अंसारी, राजा अंसारी व इरशाद अंसारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में सास-ससुर सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। बोधगयाा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मितेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर अग्रतर करवाई में जुटी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/चंदा