woman-raped-by-threatening-to-kill-her-life-accused-absconding
woman-raped-by-threatening-to-kill-her-life-accused-absconding 
क्राइम

जान से मारने की धमकी देकर महिला से दुष्कर्म, आरोपित फरार

Raftaar Desk - P2

राजगढ़, 20 मई (हि.स.)। सारंगपुर थाना क्षेत्र में पील्याखाल फैक्ट्री के समीप रहने वाली महिला ने मोहनबड़ोदिया क्षेत्र के युवक पर घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म और विरोध पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने गुरुवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। पुलिस के अनुसार पील्याखाल फैक्ट्री के समीप रहने वाली महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते रोज ग्राम चकदुदना थाना मोहनबड़ोदिया निवासी श्याम भिलाला ने घर में घुसकर जबरन खोटा काम किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया। पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ धारा 376, 450, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक/राजू