wife-strangled-to-death-on-suspicion-of-character-husband-arrested
wife-strangled-to-death-on-suspicion-of-character-husband-arrested 
क्राइम

चरित्र पर शक होने पर पत्नी की गला घोंटकर हत्या,पति गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 08 जून (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के नरेला इलाके में चरित्र पर शक होने पर एक युवक ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद उसे अपने किए पर पछतावा हुआ और वह पत्नी के शव के पास बैठकर काफी देर तक रोता रहा। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपकर छानबीन कर रही है। पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान तरनुम (20) के रूप में हुई है। वह अपने पति दिलशाद के साथ सेक्टर-11 पॉकेट ए नरेला में रहती थी। उसका मायका लोनी गाजियाबाद में था। तरनुम नर्सिंग की परीक्षा में शामिल हुई थी। वहीं दिलशाद गैस चुल्हे की मरम्मत का काम करता था। नौ माह पहले दोनों की शादी हुई थी। दंपति के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। जिसकी वजह से तरनुम अपने मायके में रह रही थी। सोमवार शाम को दिलशाद पत्नी को मनाकर नरेला ले आया था। मंगलवार तड़के करीब चार बजे पुलिस को तरनुम की हत्या किए जाने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां उसने तरनुम के शव के पास दिलशाद को बैठकर रोते हुए देखा। जांच में पता चला कि दिलशाद ने ही झगड़े के दौरान तरनुम की गला घोंटकर हत्या कर दी है। पुलिस ने दिलशाद को गिरफ्तार कर पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही तरनुम के परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि शादी के बाद से ही उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। उसने एक बार किसी के साथ उसे देख भी लिया था। उसके बाद से उनके बीच इसी बात को लेकर झगड़ा होता था। सोमवार देर रात इसी बात को लेकर झगड़े के दौरान उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी शर्मा