wife-had-murdered-husband-ramlal-with-the-help-of-lover-both-arrested
wife-had-murdered-husband-ramlal-with-the-help-of-lover-both-arrested 
क्राइम

पत्नी ने ही प्रेमी के सहयोग से की थी पति रामलाल की हत्या, दोनों गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

फिरोजाबाद, 13 फरवरी (हि.स.)। थाना नसीरपुर क्षेत्र में हुई रामलाल की हत्या उसकी ही पत्नी ने प्रेमी के सहयोग मिलकर की थी तथा शव को यमुना नदी में डाल दिया था। पुलिस ने शनिवार को हत्यारोपी पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि थाना नसीरपुर के गांव विजनपुर कच्छपुरा निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 राजाराम द्वारा 11 फरवरी को थाना नसीरपुर पर तहरीर दी गई कि 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे से उसका भाई रामलाल उर्फ डब्बल सिह लापता है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इधर, राजेन्द्र कुमार ने अपने छोटे भाई रामलाल की पत्नी पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर रामलाल की हत्या करने का शक भी जताया था। इस मामल में हत्या कर शव गायब करने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि नसीरपुर थाना प्रभारी प्रवीन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ शनिवार को रामलाल की पत्नी प्रेमवती व उसके गांव के ही रहने वाले प्रेमी नन्दकिशोर पुत्र रामदत्त को पिलुआ व कच्छपुरा के मध्य से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त नन्दकिशोर की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पूछताछ में दोनों अभियुक्तगण ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि वह दोनों आपस में तीन साल से एक दूसरे से प्रेम सम्बन्ध रखे हुए है। मृतक रामलाल द्वारा दोनों को खेत पर आपत्तिजनक स्थिति में देखने के कारण हुई गुत्थम-गुत्था में दोनों ने मिलकर खेत पर ही रामलाल को गला घोंटकर मार दिया था तथा सिर पर कुल्हाड़ी के बेटे का भी प्रहार किया था तथा उसके बाद अपने अन्य साथी शैलेन्द्र को फोन से बुलाकर उसके सहयोग से मृतक रामलाल की लाश कन्धे पर लादकर पास में यमुना नदी में पड़ी छोटी नाव के सहारे पानी में डाल दी थी। उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्तगण को जेल भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल-hindusthansamachar.in