क्राइम

सूबे की विधि व्यवस्था को लेकर व्यवसायी समाज के मुखर के पीछे कौन

Raftaar Desk - P2

गया, 09 जनवरी (हि.स.)। बिहार में विधि-व्यवस्था को लेकर व्यवसायी और जातिय संगठनों ने मोर्चा खोल रखा है। सूबे के ऐसे 57 संगठन है जो विधि-व्यवस्था के मोर्चे पर सरकार को पत्र लिखकर अपनी नाराज़गी जता चुके हैं। गया के सेंट्रल बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय भारद्वाज और महासचिव प्रवीण मोर ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर गिरती विधि-व्यवस्था पर ध्यान आकृष्ट किया है। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और महासचिव का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधि-व्यवस्था के मोर्चे पर लगातार बैठक कर रहे हैं। लेकिन कई जिलों में घटित घटनाओं से व्यवसायियों के बीच भय का माहौल है।चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और महासचिव ने पूर्व का उदाहरण देते हुए कहा है कि आपराधिक घटनाओं के कारण व्यवसायियों का पलायन हो चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/चंदा-hindusthansamachar.in