vindhyachal-three-policemen-suspended-for-beating-panda
vindhyachal-three-policemen-suspended-for-beating-panda 
क्राइम

विंध्याचल : पंडा को पीटने के मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित

Raftaar Desk - P2

-पंडा पर भी दर्ज किया गया मुकदमा -दर्शन कराने को लेकर पुलिस और पंडा में हुई थी मारपीट मीरजापुर, 21 जून (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने विंध्यधाम में पंडा को पीटने के मामले में सोमवार को तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। पंडा अमित पांडेय पर भी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच सीईओ नगर प्रभात राय को सौंपी गई है। कोरोना कर्फ्यू के चलते की गई साप्ताहिक बंदी के दौरान गंगा दशहरा के अवसर पर रविवार को मां विंध्यवासिनी का भक्तों को दर्शन कराने जा रहे पंडा अमित पांडेय को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर कई पुलिसकर्मियों ने मिलकर पंडा की जमकर पिटाई कर दी थी। घटना के बाद मामला थाने पर पहुंचा दो पुलिस ने पंडा अमित पांडेय के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, कोविड उल्लंघन, मारपीट करने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पंडा से मारपीट करने के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामला गंभीर है। इसलिए घटना की जांच सीओ नगर को दी गई है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ गिरजा शंकर