video-of-ruthless-beating-of-a-person-walking-in-disguise-of-a-monk-goes-viral-case-registered-in-police-act
video-of-ruthless-beating-of-a-person-walking-in-disguise-of-a-monk-goes-viral-case-registered-in-police-act 
क्राइम

साधू के भेष में घूम रहे व्यक्ति की निर्मम पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस एक्ट में मामला दर्ज

Raftaar Desk - P2

शिमला, 19 फरवरी (हि.स.)। राजधानी के छोटा शिमला थाना क्षेत्र में साधु बनकर घूम रहे शख्स ने शराब के नशे में सड़क किनारे पार्क गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। उसकी इस हरकत से गुस्साए स्थानीय लोगों ने उसकी निर्मम पिटाई कर डाली। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो-तीन व्यक्ति लाठी-डंडों से साधु की निर्मम पिटाई कर रहे हैं। एक व्यक्ति उसकी पगड़ी नीचे फेंक देता है। पिटाई से साधु जमीन पर गिरकर अचेत हो जाता है। वीडियो में पिटाई करने वाले लोग गाड़ियां तोड़ने का आरोप साधू पर लगाते सुने जाते हैं। अहम बात यह है साधु की बुरी तरीके से बीच सड़क पर पिटाई की गई है पर हमलावरों से उसे बचाने कोई भी नहीं आया। वायरल वीडियो राजधानी शिमला के छोटा शिमला थाना क्षेत्र का है। वायरल वीडियो सामने आने के बाद शिमला पुलिस ने मामले पर जांच बिठाई और साधू की पिटाई करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का दावा किया। एएसपी शिमला परवीर ठाकुर ने शुक्रवार को बताया कि वायरल वीडियो में जिस साधू की पिटाई की जा रही है। वह पंजाब के मानसा का रहने वाला था और जगह-जगह घूमता था। शराब के नशे में धुत होकर उसने कुछ गाड़ियों के शीशे तोड़े। इसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट में हुई है। एक व्यक्ति की शिकायत पर छोटा शिमला पुलिस ने पुलिस एक्ट के तहत साधू के भेष में घूम रहे उक्त व्यक्ति बक विरुद्ध मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने इस व्यक्ति की पिटाई कर कानून अपने हाथ में लिया है। इनकी पहचान की जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील