victim-family-pleads-with-adg-for-india-murder-case-not-disclosed
victim-family-pleads-with-adg-for-india-murder-case-not-disclosed 
क्राइम

भारत हत्याकांड का खुलासा न होने पर पीड़ित परिवार ने एडीजी से लगाई गुहार

Raftaar Desk - P2

मेरठ, 02 मार्च (हि.स.)। बागपत जनपद के रमाला थाना क्षेत्र में डेयरी संचालक के पुत्र की हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए परिजनों ने मंगलवार को एडीजी मेरठ जोन से गुहार लगाई है। एडीजी ने एक सप्ताह के भीतर घटना के खुलासा करने का आश्वासन परिवार को दिया। रमाला थाना क्षेत्र के कंडेरा गांव के रहने वाले भारत तोमर की 27 जनवरी की रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय भारत अपनी निर्माणाधीन डेयरी में सो रहा था। मृतक के परिवार ने रमाला थाने में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन अभी तक पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। मंगलवार को मृतक की बहन अपने पति नीरज के साथ एडीजी राजीव सब्बरवाल से मिलने पहुंची। बहनोई नीरज ने बताया कि घटना को हुए 34 दिन का समय बीत चुका है। लेकिन इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। आरोप है कि एसपी ने केस की जांच में लगी एसओजी टीम को भी किसी और काम में उलझा रखा है। आरोपित अभी तक खुले घूम रहे हैं। पीड़ित पक्ष ने एडीजी से घटना के जल्द खुलासे की मांग की। एडीजी ने घटना के खुलासे के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक