क्राइम

महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाला शातिर गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 30 दिसम्बर (हि.स.)। दक्षिणी जिला पुलिस ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है जो महिलाओं की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उन्हें ब्लैकमेल करता था। आरोपित ने एक बैंक की मैनेजर को टारगेट किया, जिसके बाद वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी पीड़िता के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक करने के बाद उनकी तस्वीरें निकाल लेता था, इसके बाद उनका इस्तेमाल वसूली के लिए करता। दबोचे गए आरोपी सुमित झा (26) सेक्टर 92 नोएडा का रहने वाला है। पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया पीड़ित महिला मालवीय नगर इलाके की रहने वाली है और वह एक बैंक में मैनेजर है। आरोपित ने इस बैंक मैनेजर की सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर उनकी नग्न तस्वीरों को उसी के अकाउंट पर अपलोड करने की धमकी दी थी। ऐसा नहीं करने के एवज में उसने पीड़िता से रकम की मांग भी की। जांच में पता चला है कि आरोपित पहले किसी महिला के सोशल मीडिया अकाउंट से प्रोफाइल पिक्चर उठा लेता। फिर उस तस्वीर से छेड़छाड़ कर उसे अश्लील बनाता। बाद में उसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर महिला का फर्जी प्रोफाइल बनाकर नग्न तस्वीरें अपलोड़ करने की धमक देता था।आरोपित पीड़िता के पास उसकी नग्न तस्वीरें तक भेज देता था, ताकि उसे बताया जा सके कि वह सच बोल रहा । 29 दिसंबर को सर्विस प्रोवाइड रिपोर्ट और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपित के बारे में जानकारी जुटा उसे पकड़ लिया। आरोपित सुमित झा मूलरुप से मधुबनी बिहार का रहने वाला है। आरोपित ने पूछताछ में खुलासा किया उसने ओपन यूनिवर्सिटी से बीकॉम कर रखी है। उसने हैकिंग की तकनीक सीखने के बाद महिलाओं को इस तरह मोहरा बनाना शुरु कर दिया था। अभी तक वह सौ से ज्यादा महिलाओं को शिकार बना चुका है। साल 2018 में उसे छतीसगढ़ पुलिस और इसी साल नोएडा पुलिस ने भी गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने इसके पास से गलत काम में इस्तेमाल हुए मोबाइल को जब्त कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in