वाराणसी : चौबेपुर पुलिस ने मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाशों को दबोचा, लूट का सामान बरामद
वाराणसी : चौबेपुर पुलिस ने मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाशों को दबोचा, लूट का सामान बरामद 
क्राइम

वाराणसी : चौबेपुर पुलिस ने मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाशों को दबोचा, लूट का सामान बरामद

Raftaar Desk - P2

वाराणसी, 07 जुलाई (हि.स.)। कानपुर मुठभेड़ में सीओ सहित आठ पुलिस कर्मियों की शहादत के बाद प्रदेश की पुलिस अब बदमाशों को सीधे निशाने पर ले रही है। वाराणसी में भी चौबेपुर पुलिस ने उमरहाँ बाजार के समीप मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाशों को दबोच लिया। मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाई लेकिन फायर मिस हो गया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक तमंचा, 01 जिन्दा व 01 अदद मिस कारतूस, 02 कंगन, 10 पायल, 02 अंगुठी व 1100 रूपये नकद बरामद हुआ है। मंगलवार शाम गिरफ्तार बदमाशों को सीओ पिंडरा अनिल राय ने मीडिया के सामने पेश किया। सीओ ने बताया कि चौबेपुर थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी अपने हमराहियों के साथ सावन माह के पहले दिन देर रात कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव मंदिर में व्यवस्था को गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उनसे उप निरीक्षक कुँवर अंशुमान मिले। दोनों अफसर बातचीत करते हुए डुबकियाँ चौराहे के समीप पहुंचे ही थे कि उन्हें सूचना मिली कि तीन जुलाई को उमरहाँ बाजार के पास हुई लूट की घटना में शामिल बदमाश जय प्रकाश सिंह अपने साथियों के साथ महाविद्यालय उमरहाँ के पास मौजूद हैं। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर उमरहाँ नहर पुलिया के पास पहुंचकर अपने वाहनों को वहीं छोड़ दिया। सीओ ने बताया कि महाविद्यालय के दीवार के पास मौजूद तीनों बदमाशों को घेरने के लिए पुलिस टीम जैसे ही आगे बढ़ी तब तक एक बदमाश की नजर उन पर पड़ गई। एक बदमाश ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर करना चाहा, लेकिन संयोग ही रहा कि फायर मिस हो गया। यह देख पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम उमरहा निवासी आकाश गौड़ उर्फ शेरु पुत्र मनोज कुमार गौड़, बराई थाना चौबेपुर निवासी चंद्रकांत पांडेय, उमरहाँ निवासी सौगन्ध सिंह उर्फ रिषु बताया। पूछताछ में तीनों ने बताया कि तीन जुलाई को उमरहाँ का एक दुकानदार अपने घर जा रहा था, जिसे हम लोगों ने रोककर उसका झोला छीन लिया था और मौके से भाग गये थे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/उपेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in