vaishali-nagar-tunnels-dug-up-billions-of-rupees-case-main-conspirator-jewelers-uncle-and-nephew-arrested
vaishali-nagar-tunnels-dug-up-billions-of-rupees-case-main-conspirator-jewelers-uncle-and-nephew-arrested 
क्राइम

वैशाली नगर सुंरग खोद कर करोडों रुपये की चांंदी मामला:मुख्य षडय़ंत्रकारी ज्वैलर्स मामा-भांजा गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 03 अप्रैल (हि.स.)। वैशाली नगर थाना इलाके में सुरंग खोदकर डॉक्टर इंपति के घर से करोड़ों रुपये की चांदी चोरी मामले में मुख्य षडय़ंत्रकारी ज्वैलर्स मामा-भांजा पुलिस के हत्थे चढ गए है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपित उत्तराखण्ड में फरारी काट रहे थे और फिर वहां से कुछ दिनों के बाद नेपाल भागने की फिराक में थे। पुलिस ने इस मामले में अबतक 10 जनों को गिरफ्तार कर इनसे चांदी की सिल्लियां भी बरामद की गई। फिलहाल आरोपित मुख्य षडय़ंत्रकारी ज्वैलर्स मामा-भांजे से पूछताछ की जा रही है। जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि वैशाली नगर थाना इलाके में सुरंग खोदकर डॉक्टर इंपति के घर से करोड़ों रुपये की चांदी चोरी मामले में मुख्य षडय़ंत्रकारी ज्वैलर्स शेखर अग्रवाल निवासी राम मार्ग श्याम नगर और उसके भांजे जतिन जैन को गिरफ्तार किया है। श्रीवास्तव ने बताया कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप(एसओजी) में मामला ट्रांसफर होने के बाद भी पुलिस आयुक्तालय पश्चिम की जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) को साजिशकर्ता ज्वैलर्स मामा-भांजे शेखर व जतिन की तलाश में लगाया गया। जिस पर डीएसटी को सूचना मिली कि शेखर अग्रवाल और जतिन जैन दोनों उत्तराखण्ड में छिपे है, जो नेपाल भागने की फिराक में है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर पुलिस टीम ने उत्तराखण्ड में छीपे दोनों आरोपितों को धर-दबोचा। अब तक दस आरोपित गिरफ्तार बरामद की कुछ सिल्ली अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई कर सुरंग खोदकर करोड़ों रुपये की चांदी की सिल्ली चोरी करने के मामले में शामिल आरोपित बनवारी लाल जांगिड़, केदार जाट, रामकरण जांगिड़, कालू राम सैनी, मोहम्मद नईमद्दीन, मनराज मीणा, दिलखुश मीणा, जाकिर व लाला राम मीणा को गिरफ्तार किया था। वारदात में शामिल एक बालअपचारी को भी निरूद्ध किया गया था। चुराई गई चांदी की 18 सिल्लियों में से 11 सिल्लियों की बरामदगी हो चुकी है, बाकी के बारे में एसओजी पूछताछ कर बरामदगी के प्रयास करेगी। आयकर विभाग का भय दिखाकर डॉक्टर सुनीत व उसके परिजनों से आरोपित शेखर अग्रवाल ने चांदी में करोड़ों रुपये का निवेश करवाया लांबा ने बताया कि मुख्य आरोपित शेखर अग्रवाल की बड़ी चौपड़ पर एन.जे.बुलियन व नारायण लाल जग्गी लाल सर्राफ और सिटी पल्स में बोरला के नाम से सोने-चांदी की ट्रेडिंबग की दुकान है। परिवारी डॉक्टर सुनीत सोनी के ज्वैलर्स शेखर अग्रवाल से परिवारिक व व्यवसायिक संबंध है। आयकर विभाग का भय दिखाकर डॉक्टर सुनीत व उसके परिजनों से शेखर अग्रवाल ने चांदी में करोड़ों रुपये का निवेश करवाया। भारी मात्रा में खरीदी गई चांदी की सिल्लियों को मकान के बेंस मेंट में अपने भांजे जतिन जैन, गिरफ्तार आरोपित कर्मचारी केदार जाट व कालू राम सैनी की मदद से फर्श में लोहे के बॉक्स में रखवाकर चांदी रखवाई। जिसके बाद नकबजनी की साजिश रचकर मामा-भांजे व दोनों कर्मचारियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। चांदी की सिल्लियों को गत दिवाली को ही फर्श में लोहे के बॉक्स में रखवाया थानाधिकारी अनिल जैमन ने बताया कि करोड़ों रुपये की चांदी की सिल्लियों को गत दिवाली को ही फर्श में लोहे के बॉक्स में रखवाया गया था। जिनको हड़पने के लिए ज्वैलर्स मामा-भांजे ने साजिश रचकर लाखों रुपये निवेश किए। जिसके चलते परिचित बनवारी को शामिल किया, जिसके नाम से डॉक्टर सुनीत के पीछे वाला भूखण्ड 97 लाख रुपए में खरीदा। बनवारी को मामा-भांजे ने लाखों रुपए का लालच दिया। ज्वैलर्स मामा-भांजे पहले खुद ही सुरंग की खुदाई में लगे रहे, जिसके बाद उन्होंने अपनी ज्वैलर्स ट्रेडिंग कंपनी में काम करने वाले दोनों कर्मचारी केदार जाट व कालू राम को शामिल कर लिया। बनवारी ने पेशे से कारपेंटर अपने पड़ौसी रामकरण जांगिड़ को मैन पावर व सुरंग खोदने में उपयोग आने वाले आजौर के बदले पांच लाख 50 रुपए भी दिए। बहन-भांजा नेपाल में हुए थे गिरफ्तार फरार भांजा जतिन जैन पूर्व में भी बैंकॉक से सोने की तस्करी में अपनी मां सरिता जैन के साथ नेपाल में गिरफ्तार हुआ था। जिसके बाद वह रिश्ते में लगने वाले अपने मामा शेखर अग्रवाल की फर्म में काम करने लगा। उसने ही अपने मामा के साथ मिलकर डॉक्टर सुनीत को चांदी दिलवाई थी। करीब 26 फीट लम्बी व 10 फीट गहराई पर 26 लम्बी व 3 फीट चौड़ी सुरंग खोदकर चांदी की सिल्लियों को चुराना उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। आयकर विभाग से बचे रहने के साथ ही उसने आग्रामी वर्षो में चांदी के भाव के आसमान छूने के बारे में जानता था। इसके चलते उसने ज्वैलर्स शेखर अग्रवाल से भारी मात्रा में करोड़ों रुपये की चांदी खरीदी। शेखर अग्रवाल के सुझाव पर ही फर्श में लोहे के तीन बॉक्स को गढ़वाया गया। एक बॉक्स के चांदी की सिल्लियों से भरने के बाद फर्श पर टाइल्स लगाकर पैक कर दिया गया। आगे भविष्य में ओर चांदी की सिल्लियों को खरीदकर रखने के लिए ही डॉक्टर ने दो खाली बॉक्स को जमीन में गढ़वाया था। गौरतलब है कि 24 फरवरी को वैशाली नगर निवासी डॉक्टर सुनीत सोनी ने मामला दर्ज करवाया था कि उसके मकान के बेसमेंट की फर्श में सुरक्षार्थ चांदी की सिल्लियां लोहे के बॉक्स में रखी गई थी। फर्श को तुड़वाकर देखने पर चांदी गायब थी और लोहे के बॉक्स को कटर से काटा हुआ था। वहां तक पहुंचने के लिए एक सुरंग भी बनाई गई है। जिसे देखकर डॉक्टर सुनीत सोनी व घर में मौजूद लोगों के होश उड़ गए और पुलिस को सूचित किया। हालांकि, डॉक्टर सुनीत ने पुलिस को चांदी की 18 सिल्लियां होना बताया है, जिसका वजन व कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर