updates--shot-on-dispute-with-mobile-shopkeeper
updates--shot-on-dispute-with-mobile-shopkeeper 
क्राइम

अपडेट.. मोबाइल दुकानदार से विवाद पर चली गोली

Raftaar Desk - P2

- पुलिस ने तीन लोगों पर किया मामला दर्ज मुरैना, 02 मार्च (हि.स.)। शहर स्थित छोटी बजरिया में मोबाइल की दुकान पर सामान लेने आए युवकों ने विवाद के बाद गोलीबारी कर दी। गोलीबारी से दुकानदारों में दहशत पैदा हो गई और उन्होंने पूरा बाजार बंद कर दिया। गोलीबारी की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश कर उन्हें पकडऩे के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, छोटी बजरिया में स्थित मंगल प्लाजा में आशीष जैन की मोबाइल एसेसरीज की दुकान है। मंगलवार को दोपहर के समय इस दुकान पर तीन युवक मोबाइल का कवर लेने आए। युवकों ने एक कवर पसंद किया और उसके पैसों को लेकर दुकानदार से विवाद हो गया। विवाद के बाद तीनों युवक वहां से चले गए। लेकिन करीब पंद्रह मिनट बाद ही वह अपने साथ दो अन्य युवकों को लेकर आ गए। इन युवकों पर हॉकी व कट्टा था। इन पांचों युवकों ने दुकानदार की मारपीट करते हुए दहशत पैदा करने के उद्देश्य से कट्टे से हवाई फायर किया। भीड़ भरे बाजार में गोली चलने से दहशत पैदा हो गई और लोग इधर उधर भागने लगे। दुकानदारों ने आनन फानन में अपनी दुकानें बंद कर दीं। सूचना मिलने पर स्टेशन रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसमें गोलीबारी करते युवक दिखे। साथ ही गोली चलाने के बाद दो युवक एक मोटर साइकिल पर भागते हुए भी दिखे। पुलिस ने मोटर साइकिल पर अंकित नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया। मोटर साइकिल जींगनी गांव निवासी एक यादव परिवार की थी। यह जानकारी सामने आने के बाद पुलिस तुरंत जींगनी गांव में पहुंची जहां से गोलीबारी करने वालों में शमिल एक लड़के के पिता को उठाकर ले आई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह जल्द ही सभी आरोपियों को दबोच लेगी। हिन्दुस्थान समाचार/शरद