update-bulandshahr-two-gokash-injured-in-encounter-eight-arrested
update-bulandshahr-two-gokash-injured-in-encounter-eight-arrested 
क्राइम

अपडेट बुलंदशहर: मुठभेड़ में दो गोकश घायल, आठ गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

बुलंदशहर, 03 अप्रैल (हि.स.)। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो गोकश गोली लगने से घायल हो गए। इस मुठभेड़ में कुल आठ गोकशों को गिरफ्तार किया गया। इन गोकशों ने एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या की थी। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि शुक्रवार की देर रात जहांगीराबाद पुलिस और स्वाट टीम ने रिवाड़ा गांव के जंगल में गोकशी की तैयारी में जुटे बदमाशों को चारों तरफ से घेराबंदी कर ली। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घेराबंदी करके कुल आठ बदमाशों को मौके से गिरफ्तार किया। जबकि दो बदमाश भाग निकले। घायल बदमाशों की पहचान अकबर और मेहंदी हसन उर्फ भालू उर्फ महमूद निवासी रोहिन्दा थाना अरनिया के रूप में हुई। जबकि पकड़े गए अन्य बदमाश आसू, बिल्लू, सलमान, बुन्दु, दरोगा निवासी रोहिन्दा थाना अरनिया और तैय्यब निवासी हातमाबाद थाना कोतवाली देहात के रूप में हुई। बदमाशों के पास से पांच तमंचे, कई कारतूस, एक जिंदा गोवंश, गौकशी के उपकरण और 3320 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद हुई। घायल बदमाशों ने की थी कांस्टेबल की हत्या एसएसपी ने बताया कि घायल बदमाश अकबर हिस्ट्रीशीटर है। उसने 2010 में कोतवाली देहात क्षेत्र के चोला चैराहे पर गोवंश से भरे वाहन से पुलिस बेरियर तोड़कर कांस्टेबल महेंद्र दत्त गौतम की हत्या कर दी थी। पकड़े गए बदमाश अन्तर्राज्यीय गिरोह के सदस्य है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक