update-5-people-from-same-family-brutally-murdered-in-gumla
update-5-people-from-same-family-brutally-murdered-in-gumla 
क्राइम

(अपडेट) गुमला में एक ही परिवार के 5 लोगों की नृशंस हत्या

Raftaar Desk - P2

- पहली नजर में आपसी विवाद का मामला मान रही है पुलिस गुमला, 24 फरवरी (हि.स.)। झारखंड के गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुरूहातु (पहाड़गांव) आमटोली में मंगलवार की रात अज्ञात हमलावरों ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस प्रथम दृष्ट्या इसे आपसी विवाद का मामला मान रही है। मृतकों में निकोदिन तोपनो (60), उसकी पत्नी जोसेफिन तोपनो (55), पुत्र भीमसेन्ट तोपनो (35), बहू शीलवंती तोपनो (30) और अल्बिस तोपनो (05) हैं। सामूहिक हत्याकांड की सूचना मिलते ही गुमला के एसपी हरदीप पी जनार्दनन, उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा, बसिया के एसडीओ संजय पीएम कुजूर, एसडीपीओ दीपक कुमार, इंस्पेक्टर बैजू उरांव और बीडीओ रविंद्र गुप्ता आदि प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पहुंचे। वारदात के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना के बारे में कुछ भी बोलने से ग्रामीण कतरा रहे हैं। हत्या के कारणों के अलग-अलग कयास लगाये जा रहे हैं। घटना की असली वजह अभी भी रहस्य बना हुआ है। पुलिस प्रशासन ने रांची से खोजी कुत्ता मंगाया है। घटना की छानबीन की जा रही है। इधर, वारदात की सूचना पर स्थानीय विधायक जिग्गा सुसारेन होरो घटनास्थल पहुंचे और वस्तुस्थिति का जायजा लिया। एसपी हरदीप पी. जनार्दनन ने इस संबंध में बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह आपसी विवाद का मामला लग रहा है। फिलहाल पुलिस घटना की सभी पहलुओं की जांच कर रही है। सांसद ने की घटना की निंदा स्थानीय सांसद सुदर्शन भगत ने इस सामूहिक हत्याकांड की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। कामडारा में हुए सामूहिक हत्याकांड पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि आदिवासियों की हितैषी सरकार में आदिवासी भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने मृत परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। हिन्दुस्थान समाचार/ हरिओम/वंदना/चंद्र