up39s-female-constable-found-it-expensive-to-share-insta-video
up39s-female-constable-found-it-expensive-to-share-insta-video 
क्राइम

यूपी की महिला कांस्टेबल को इंस्टा वीडियो शेयर करना पड़ा महंगा

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 26 अगस्त (आईएएनएस)। एक महिला कांस्टेबल को बन्दूक के साथ तस्वीर अपलोड करने के लिए लाइन हाजिर किया गया। प्रियंका मिश्रा एक ट्रेनी कांस्टेबल हैं और नियमित रूप से अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर वीडियो में मिश्रा पूरी वर्दी में हाथ में रिवॉल्वर लिए नजर आ रही हैं। वीडियो के साथ चल रहे ऑडियो में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हरियाणा और पंजाब की तुलना उत्तर प्रदेश से की जा रही है। कांस्टेबल बन्दूक लहराते हुए दिखाई दे रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने भी घटना की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। लखनऊ में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वर्दी में पुलिस कर्मियों को गरिमा और मयार्दा बनाए रखनी चाहिए और वीडियो इसका स्पष्ट उल्लंघन है। --आईएएनएस एमएसबी/एएनएम