up-police-raid-in-illegal-ashala-factory-arms-found-in-large-quantity
up-police-raid-in-illegal-ashala-factory-arms-found-in-large-quantity 
क्राइम

उप्र : अवैध असलहा फैक्टरी में पुलिस का छापा, भारी मात्रा में मिले हथियार

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 17 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में संचालित हो रही अवैध असलहा फैक्टरी में पुलिस ने छापा मारा है। तीन युवकों को गिरफ्तार के बाद पुलिस ने मौके से 32 निर्मित, अर्द्ध निर्मित अवैध शस्त्र और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। अमरोहा जनपद के थाना सैदनगली पुलिस ने ढक्का मोड की तरफ एक आम बाग के पास बने खंडर में छापा मारा। पुलिस ने मौके से युवक नबिया को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 23 निर्मित,अर्द्ध निर्मित अवैध शस्त्र 05 जीवित, 02 खोखा कारतूस विभिन्न बोर, शस्त्र बनाने के उपकरण व पूर्जे आदि बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद अमरोहा के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, सीएस एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट, समेत नौ मुकदमे दर्ज हैं। इसी तरह सीतापुर जनपद की महोली पुलिस ने महेवा के पास से चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्टरी का संचालन कर रहे 2 शातिर अभियुक्तों कन्ने उर्फ छोटेलाल, विशनू को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के पास से पुलिस को 9 निर्मित,अर्द्ध निर्मित अवैध शस्त्र, विभिन्न बोर, शस्त्र बनाने के उपकरण व पूर्जे आदि बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त कन्ने उर्फ छोटेलाल के विरूद्ध जनपद सीतापुर के विभिन्न थानों 05 मुकदमें और अभियुक्त विशनू के खिलाफ चार मुकदमें दर्ज है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक