up-police-inspector-accused-of-raping-newly-married-woman
up-police-inspector-accused-of-raping-newly-married-woman 
क्राइम

यूपी पुलिस इंस्पेक्टर पर नवविवाहित महिला से दुष्कर्म करने का आरोप

Raftaar Desk - P2

इटावा (उत्तर प्रदेश), 5 नवंबर (आईएएनएस)। एक नवविवाहिता ने आरोप लगाया है कि इटावा जिले में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर ने जांच के नाम पर धमकी देकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने आरोप लगाया कि उसके पिता और भाई को जान से मारने की धमकी देकर और होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जय कुमार सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शुरूआती जांच में महिला के आरोप सही पाए गए और इंस्पेक्टर को महोबा से इटावा लाया गया है। आरोपित निरीक्षक महोबा के कुलपहाड़ थाना प्रभारी के पद पर तैनात है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता के मुताबिक, वह एक मामले के सिलसिले में आरोपी इंस्पेक्टर से मिली थी। उसने कहा कि 28 जनवरी 2021 को जब वह थाने पहुंची तो इंस्पेक्टर ने उसके साथ इटावा कोर्ट में बयान देने को कहा। वह उसे एक होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने उसकी अश्लील तस्वीरें खींचीं और मोबाइल से वीडियो भी बना लिया। पीड़िता की शादी चकरनगर इलाके के एक शख्स से हुई है और वह अपने पति के बीच हुए विवाद के सिलसिले में पुलिस के पास गई थी। इंस्पेक्टर फिर से पीड़िता और उसके पति को अपनी कार में 28 जनवरी 2021 को एक होटल में ले गया। उसने फिर महिला के साथ दुष्कर्म किया और फिर कई मौकों पर घृणित अपराध को दोहराया। अगस्त में इंस्पेक्टर ने महिला के पति से अपनी पत्नी को वापस उसके पास लाने को कहा। साथ ही धमकी भी दी कि अगर वह ऐसा नहीं करेगा तो वो उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा। पीड़िता के पिता ने आरोपी निरीक्षक के लिए कड़ी सजा की मांग की है और कहा है कि उसने उसकी बेटी की जिंदगी बर्बाद कर दी। महिला का बयान अब मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया जाएगा, हालांकि मामले की जांच जारी है। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस