up-man-tried-to-spread-panic-by-firing-in-the-air
up-man-tried-to-spread-panic-by-firing-in-the-air 
क्राइम

यूपी : शख्स ने हवा में फायर कर दशहत फैलाने की कोशिश की

Raftaar Desk - P2

हमीरपुर (उत्तर प्रदेश), 20 सितम्बर (आईएएनएस)। मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसियों के साथ विवाद के बाद हवा में अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई। यह घटना रविवार दोपहर की है, जब आनंदी यादव नाम के युवक का अपने पड़ोसियों से मामूली बात को लेकर विवाद हो गया और उसने हवा में फायरिंग शुरू कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उस व्यक्ति ने अपने घर के सभी दरवाजे बंद कर दिए, छत पर चढ़ गया। उसे पकड़ने के लिए पुलिसकर्मियों को लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। फायरिंग की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी (एसएचओ) भरुआ सुमेरपुर, चंद्रशेखर और कारखाना क्षेत्र चौकी प्रभारी रामबाबू यादव फोर्स के साथ गांव पहुंचे। पुलिस बल को आते देख यादव घबरा गया और अपने घर के सभी दरवाजे अंदर से बंद कर लिए। इसके बाद वह छत पर दौड़ा और पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों पर हाथ लहराते और बंदूक तानते हुए उन्हें धमकाना शुरू कर दिया और फिर से हवा में और गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पुलिस ने किसी तरह पहले उसे शांत कराया फिर उसे काबू करके गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ ने कहा, आरोपी आनंदी यादव मानसिक रूप से अस्थिर है। उसे हिरासत में लेकर शांत कराया गया। उन्होंने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। --आईएएनएस एसएस/आरएचए