up-government-files-chargesheet-against-470-corrupt-officials
up-government-files-chargesheet-against-470-corrupt-officials 
क्राइम

यूपी सरकार ने 470 भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत 470 भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। कोर्ट में 207 मामलों में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विगत चार वर्षों में सतर्कता प्रतिष्ठान द्वारा भ्रष्टाचार से जुड़े 142 मामलों में विभागीय कार्रवाई भी की गई है, जबकि 202 मामलों में अभियोजन की मंजूरी और 10 मामलों में मामूली सजा और सात अन्य में वसूली की गई है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि सतर्कता प्रतिष्ठान के कामकाज को और ज्यादा कुशल बनाने के लिए लखनऊ, मेरठ, बरेली, आगरा, अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी और कानपुर में 10 सेक्टर खोले गए हैं। विजिलेंस प्रतिष्ठान के मुताबिक राज्य सरकार ने पिछले चार साल में 1,156 जांच के आदेश दिए हैं। इनमें से 267 गहन जांच, 497 खुली, 168 गोपनीय और 169 खुफिया जानकारी जुटाने और जालसाजी के मामले थे, जिसमें से 55 कार्यवाही की गई। --आईएएनएस एसएस/एएनएम