Unlicensed liquor worth three lakhs recovered, accused absconding
Unlicensed liquor worth three lakhs recovered, accused absconding 
क्राइम

तीन लाख की अपमिश्रित शराब बरामद, आरोपी फरार

Raftaar Desk - P2

जौनपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। जलालपुर थाना क्षेत्र के मझगवां कला मार्ग पर बुधवार की भोर में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भारी मात्रा में शराब बनाने वाली अपमिश्रित शराब तथा एक पिकअप बरामद किया है। इस मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. संजय कुमार ने बताया कि बीती रात्रि जलालपुर से सूचना मिली कि एक मैजिक गाड़ी जलालपुर से जौनपुर की तरफ जा रही है उसमें अवैध शराब बनाने का सामान रखा हुआ है इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ियों को चेक किया उसने साढ़े 700 लीटर स्प्रिट और शराब बनाने का सामान बरामद हुआ है। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है दो आरोपी फरार हो गए हैं। आगे भी जो इस तरह का मामला संज्ञान में आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। बरामद सामानों व अपमिश्रित शराब की कीमत लगभग तीन लाख रुपये है। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in