unidentified-robbers-ran-away-carrying-a-woman39s-bag-full-of-millions-of-rupees
unidentified-robbers-ran-away-carrying-a-woman39s-bag-full-of-millions-of-rupees 
क्राइम

अज्ञात लुटेरों ने महिला का लाखों रुपये से भरा बैग ले भागा

Raftaar Desk - P2

-खेत का बैनामा कराने पति और पुत्र के साथ तहसील आयी थी महिला, पुलिस मामले की जांच में जुटी हमीरपुर, 10 फरवरी (हि.स.)। मौदहा तहसील में बुधवार को खेत का बैनामा कराने आयी एक महिला का लाखों रुपये से भरा बैग दिनदहाड़े अज्ञात लोगों ने पार कर दिया। घटना से तहसील में मौजूद वकीलों में हड़कंप मच गया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। सिसोलर निवासी गोमती पत्नी श्याम बिहारी यादव आज मौदहा तहसील में गांव के ही सूरजभान के खेत का बैनामा कराने अपने पति और पुत्र राजेन्द्र के साथ आयी थी। जब वह बैनामा एक अधिवक्ता के बस्ते में बैठकर अपने कागजात तैयार करवा रही थी तभी पहले से घात लगाये अज्ञात लोगों ने मौका पाते ही लाखों रुपये से भरा बैग पार कर दिया। बैग गायब देख महिला और उसके पति-पुत्र दहाड़ मारकर रोने लगे। बैग की आसपास तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। मायूस होकर महिला ने कोतवाली में घटना की सूचना दी। पुलिस ने तहसील आकर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। तहसील परिसर में दिनदहाड़े हुी घटना को लेकर वकीलों में आक्रोश गहरा गया है। वकीलों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति व पुत्र ने दो लाख रुपये आज ही बैंक से निकाले थे। बाकी रुपये वह अपने घर से लेकर आयी थी। कोतवाल मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना की सूचना पर मामले की जांच करायी जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा होगा। बता दें कि मौदहा में पिछले कुछ अर्से से टप्पेबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। इसके पूर्व मंडी समिति व राजमार्ग के कई प्रतिष्ठानों से टप्पेबाजों ने दुकानदारों के आंखों में धूल झोंक लाखों रुपया गायब कर चुके हैं। कोतवाली पुलिस इन सभी मामलों में जांच पड़ताल कर अपने काम की इतिश्री समझ इन मामलों को ठंडे बस्ते में डाल देती है। कोतवाली पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते टप्पेबाजों के हौंसले बुलंद हैं और ये टप्पेेबाज आये दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। लगातार हो रही इन गंभीर घटनाओं के कारण लोगों का कोतवाली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था से विश्वास उठता जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज-hindusthansamachar.in