क्राइम

टेंपो सवार अज्ञात हमलावरों ने युवक के उपर किया जानलेवा हमला

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (हि.स.)। बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में टेंपो सवार अज्ञात हमलावरों ने एक कंपनी के ऑपरेटर पर जानलेवा हमला कर दिया। उसकी जमकर पिटाई की, जिससे पीडि़त के चार दांत टूट गये और उसका जबड़ा हिल गया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गये। पुलिस ने घायल ऑपरेटर को अस्पताल में भर्ती कराया और उसके बयान पर गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कर हमलावरों की पहचान करने में जुट गयी है। जानकारी के अनुसार, अंधेरिया मोड़ महरौली इलाके में रहने वाला जयसिंह (35) पिछले दो साल से नोएडा स्थित मैनलाइफ कंपनी में बतौर ऑपरेटर काम करता है। उसकी कंपनी को अलास्का कंपनी के साथ मेट्रो लाइन के पुल और काम्प्लेक्स को पेंट करने का ठेका मिला है। रविवार रात जयसिंह अलास्का कंपनी के सुपरवाइजर चरण सिंह के साथ कार से मुंडका से उद्योग नगर जा रहा था। राजधानी पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक टेंपो ने ओवरटेक कर उसकी कार को रोक लिया। टेंपो से तीन चार लोग बाहर आये और एक ने जबरदस्ती कार का शीशा खुलवाकर जयसिंह से कहा कि तू बड़ा बदमाश बनता है और तुझे सबक सीखाते हैं। उसके बाद हमलावरों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। जिससे उसके चार दांत टूट गये। जयसिंह का आरोप है कि मारपीट के दौरान कार में बैठे चरण सिंह ने उसकी कोई मदद नहीं की। घायल होने के बावजूद उससे उद्योग नगर तक कार चलवायी और वहां पहुंचने पर उसे छोड़कर चला गया। जयसिंह ने अपने रिश्तेदार अमित को बुलाकर पश्चिम विहार में प्राथमिक इलाज करवाया। दर्द ज्यादा होने की वजह से उस दिन वह घर चला गया और फिर अगले दिन घटना की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने संजय गांधी अस्पताल में उसका मेडिकल करवाया और उसके बयान पर गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ और हमला के पीछे के मकसद की जांच में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in