underworld-don-dawood-ibrahim39s-henchman-historian-danish-ashraf-merchant-arrested-by-kota-police
underworld-don-dawood-ibrahim39s-henchman-historian-danish-ashraf-merchant-arrested-by-kota-police 
क्राइम

अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का गुर्गा हिस्ट्रीशीटर दानिश अशरफ मर्चेन्ट कोटा पुलिस की गिरफ्त में

Raftaar Desk - P2

कोटा, 02 अप्रैल(हि.स.)। कोटा पुलिस ने जोधपुर मुम्बई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों से मिले इनपुट पर कार्रवाई करते हुए कोटा- झालावाड राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 52 पर नाकाबंदी के दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम गैंग से जुड़े हिस्ट्रीशीटर दानिश अशरफ मर्चेन्ट को अवैध मादक पदार्थ तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया हैं। आरोपी के पास से 162 ग्राम चरस, व 35 हजार रूपये तथा वाहन आरजे 20 सीई 4299 के स्वामित्व संबंधी दस्तावेज बरामद हुए हैं। दानिश बड़े स्तर पर नशीले पदार्थों का नेटवर्क संचालित करता था और मुंबई में भी वह इसे सप्लाई करने के काम में जुड़ा हुआ था। शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक ने कोटा पुलिस को जोधपुर मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से दानिश के कोटा मे होने का इनपुट मिल रहे थे। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर शहरभर में नाकाबंदी करवाई गई। नाकाबंदी कर आरोपी दानिश अशरफ मर्चेन्ट (32) पुत्र अशरफ इब्राहिम मर्चेन्ट निवासी नूर विला डोंगरी मुम्बई को गिरफ्तार किया हैं। जिसके पास से अवैध मादक पदार्थ 162 ग्राम चरस बरामद की गई हैं तथा पूर्व में बेची गई चरस की बिक्री राशि 35 हजार रूपये तथा तस्करी में प्रयुक्त वाहन आरजे-20 सीई-4299 को जप्त किया गया हैं। अभियुक्त के संबंध में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्युरों एवं मुम्बई पुलिस को सूचित किया गया हैं। नाकाबंदी के दौरान भागने का किया प्रयास: पुलिस उप अधीक्षक मुकुल शर्मा ने बताया कि एसपी डॉ. विकास पाठक के निर्देश पर झालावाड रोड फ्लाई ऑवर के पास सघन वाहन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सुबह करीब 4.30 बजे एक काली फोर्ड एस्पाईर आरजे-20 सीई-4299 आती नजर आई जिसे इंचार्ज थाना कमलसिंह उप निरीक्षक ने जाप्ते की मदद से रोकने का ईशारा किया तो कार चालक कार को रोककर जंगल की तरफ भागने लगे। वाहन की गतिविधि संदिग्ध होने पर वाहन में बैठे दूसरे व्यक्ति को रोककर वाहन की विस्तृत तलाशी ली गई। जिसमें अवैध मादक पदार्थ चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी दानिश अशरफ मर्चेन्ट पुत्र अशरफ इब्राहिम को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया हैं। नशीले पदार्थों का नेटवर्क संचालित करता था आरोपी: एएसपी प्रवीण जैन ने बताया कि आरोपी दानिश अशरफ मर्चेन्ट बड़े स्तर पर नशीले पदार्थों का नेटवर्क संचालित करता था और मुम्बई में भी वह चरस, गांजा, एमडी आदि अन्य मादम और मन:प्रभावी पदार्थ सप्लाई करता था ओर स्वयं भी इनका सेवन करता था। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्युरों मुम्बई द्वारा 25 मार्च 2021 को कार्यवाही के दौरान अवैध मादक पदार्थ व ड्रग पैडलर रफीक को चांदशेख पकड़ा गया था जिसके बाद से आरोपी दानिश अशरफ मर्चेन्ट पुत्र अशरफ इब्राहिम मर्चेन्ट फरार चल रहा था। कोटा निवासी आरोपी फरार: पुलिस नाकाबंदी के दोरान अभियुक्त दानिश अशरफ मर्चेन्ट पुत्र अशरफ इब्राहिम का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर जंगल की तरफ भाग गया। जिसे जाप्ते की मदद से पकडऩे का प्रयास किया गया किन्तु अंधेरे के चलते नहीं पकड़ा जा सका। दाऊद इब्राहिम के गुर्गे के साथ जो व्यक्ति फरार हुआ वह कोटा का बताया जा रहा है, पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं। आरोपी के विरूद्ध हत्या के 6 मुकदमे दर्ज : एएसपी प्रवीण जैन ने बताया कि मुंबई के डोंगरी इलाके में रहने वाला इनामी बदमाश हिस्ट्रीशीटर दानिश अशरफ मर्चेन्ट के खिलाफ मुंबई के डोंगरी थाने में छह अलग-अलग हत्या के मुकदमे दर्ज हैं। वह काफी शातिर होने के साथ-साथ दाऊद इब्राहिम गैंग का एक खास गुर्गा है। यह लंबे समय से फरार चल रहा था और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी उसकी तलाश में था। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश शर्मा/ ईश्वर