uncontrolled-truck-rammed-into-shops-along-highway-operator-killed-driver-injured
uncontrolled-truck-rammed-into-shops-along-highway-operator-killed-driver-injured 
क्राइम

अनियंत्रित ट्रक हाइवे के किनारे दुकानों में घुसा, परिचालक की मौत, चालक घायल

Raftaar Desk - P2

शाहजहांपुर, 28 फरवरी (हि.स.)। शाहजहांपुर में रविवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। कांट क्षेत्र में एक ट्रक अनियन्त्रित होकर दुकानों में घुस गया। हादसे में ट्रक चला रहे परिचालक की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, रविवार तड़के जलालाबाद की ओर से शाहजहांपुर की तरफ जा ट्रक कांट कस्बे में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास अनियन्त्रित होकर सड़क की दूसरी साइड में चला गया और विद्युत पोल से टकराते हुए दुकानों में घुस गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा चालक और परिचालक ट्रक के केबिन में बुरी तरह से फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने केबिन को काटकर उसमें फंसे चालक और परिचालक को बाहर निकाला। हादसे में जनपद लखीमपुर के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बाँसखेड़ा निवासी परिचालक रक्षपाल (20) की मौत हो गई। जबकि थाना मैगलगंज क्षेत्र के गांव वीरमपुर निवासी दुर्गेश गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, परिचालक रक्षपाल ट्रक को चला रहा था। जबकि चालक केबिन में सो रहा था। संभावना जताई जा रही है कि रक्षपाल को झपकी आ गई और यहां हादसा हो गया। हिन्दुस्थान समाचार/अमित/दीपक