क्राइम

उज्जैनः झिंझर काण्ड में बर्खास्त आरक्षक की केंद्रीय जेल में मौत

Raftaar Desk - P2

उज्जैन, 07 जनवरी (हि.स.)। शहर में हुए झिंझर काण्ड में 14 गरीब-भिक्षुकों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने महाकाल थाने के तत्कालीन आरक्षक सुदेश खोड़े के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया था। दो माह पूर्व ही वह फरारी काटकर पुलिस के समक्ष पेश हुआ था। एसपी ने उसके खिलाफ इनाम घेाषित किया था, वहीं आईजी ने उसे बर्खास्त कर दिया था। जेल में वह दो अन्य बर्खास्त पुलिस आरक्षकों अनवर और नवाब के साथ बंद था। जेल प्रशासन के अनुसार गुरुवार तड़के उसे अटैक आया और मौत हो गई। जेल के चिकित्सक ने शव परीक्षण किया और पोस्टमार्टम के लिए जिला हास्पिटल भेज दिया। यहां परिजनों के आरोपों के बाद सक्षम अधिकारी की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम किया गया। हिन्दुस्थान समाचार / ललित-hindusthansamachar.in