Two youth arrested for making illegal threats on social media
Two youth arrested for making illegal threats on social media 
क्राइम

सोशल मीडिया में अवैध असलहे लहराने पर दो युवक गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

- नाजायज दो असलहे और कारतूस भी बरामद हमीरपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। मुस्करा कस्बे में अवैध असलहे (तमंचा) के साथ फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने दो युवकों को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मुस्करा कस्बा निवासी मयंक तिवारी पुत्र जगदीश तिवारी का सोशल मीडिया में अवैध असलहे लहराते हुये फोटो वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने कार्यवाही करने के निर्देश होते ही मुस्करा थाना पुलिस हरकत में आ गयी और जांच पड़ताल करने के बाद उपनिरीक्षक सतीश कुमार शुक्ल, उपनिरीक्षक दिलीप कुमार यादव ने सिपाहियों के साथ मयंक तिवारी को एक देशी बारह बोर का तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उपनिरीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल फोटो में दो अन्य युवक भी देखे गये है। इनमें मयंक के साथी प्रियांशु उर्फ गोलू पुत्र मोहन प्रकाश को भी आज एक तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज-hindusthansamachar.in