Two vicious liquor smugglers caught in Meerut after Bulandshahr scandal
Two vicious liquor smugglers caught in Meerut after Bulandshahr scandal 
क्राइम

बुलंदशहर कांड के बाद मेरठ में पकड़े गये दो शातिर शराब तस्कर

Raftaar Desk - P2

मेरठ, 09 जनवरी (हि.स.)। बुलंदशहर में शराब पीने से हुई पांच मौत के बाद से आबकारी और पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है। मेरठ में शनिवार को पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने दो शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से एक कैंटर और कार सहित भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का सामान भी बरामद हुआ है। सरधना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार को एक कैंटर और इको कार में सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। वाहनों की तलाशी लेने पर उसमें ईएनए यानी नकली शराब बनाने के केमिकल से भरे 50-50 लीटर के नौ ड्रम, भारी मात्रा में खाली पव्वे, ढक्कन, यूरिया और मिस इंडिया कंपनी के नकली रैपर बरामद हुए। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपने नाम दौराला निवासी अब्दुल और मोनू बताए। बदमाशों ने बताया कि वह शामली के झिंझाना कस्बे में स्थित राणा ढाबे से ईएनए लाकर दौराला निवासी बबलू को सप्लाई करते थे। इंस्पेक्टर सरधना ने बताया कि सभी आरोपित नकली शराब के कारोबार से जुड़े हैं। इस मामले में फरार चल रहे बबलू, योगी, सत्तार और मेहराज सहित लगभग छह व्यक्तियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in