two-vicious-crooks-arrested-for-committing-theft-and-snatching-to-fulfill-the-habit-of-intoxication
two-vicious-crooks-arrested-for-committing-theft-and-snatching-to-fulfill-the-habit-of-intoxication 
क्राइम

नशे की आदत को पूरा करने के लिए चोरी व स्नैचिंग की वारतादों को अंजाम देने वाले दाे शातिर बदमाश गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 02 जून (हि.स.)। रोहिणी जिले के बेगमपुर थाना पुलिस ने नशे की आदत को पूरा करने के लिए चोरी व झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान मोहम्मद साजिद (27) और विक्रम (22) के रुप में हुई है। दोनों आरोपित बेगमपुर इलाके के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपितों के पास से दो छिने हुए मोबाइल और दो चोरी की बाइक बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। डीसीपी प्रणव तायल के अनुसार, बेगमपुर थाना पुलिस बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए संवेदनशील जगहों पर गस्त कर रही है। गस्त करते हुए पुलिस टीम ने हनुमान चौक पर तेज रफ्तार बाइक सवार दो संदिग्धों को देखा। जब कांस्टेबल नवीन ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने यू-टर्न लेकर तेजी से भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए उनका पीछा कर दोनों को दबोच लिया। जांच करने पर पता चला कि बाइक चोरी की है। जिसकी शिकायत बेगमपुर थाने में दर्ज है। एक अन्य बाइक सेक्टर-37 से चोरी की बरामद की। पूछताछ करने पर पता चला कि बेगमपुर की लूट के एक मामले में आरोपित मोहम्मद साजिद उर्फअजमल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उसकी सरसरी तलाशी लेने पर उसके पास से एक छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ। जबकि उसका साथी विक्रम दो आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी