क्राइम

दो शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी, बर्खास्त, मुकदमा दर्ज

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 09 जनवरी (हि.स.)। लक्सर में फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर शिक्षा विभाग में नियुक्ति पाने वाले दो शिक्षकों पर उप शिक्षा अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। एसआईटी जांच में दोनों के प्रमाणपत्र फर्जी निकले। इसके बाद विभाग ने दोनों को बर्खास्त कर दिया था। आरोपित शिक्षकों का नाम लोकेश कुमार निवासी ग्राम कादराबाद खुर्द बिजनौर और ऋषिपाल निवासी मधुवामाफी मिलक, जिला अमहोरा यूपी है। लोकेश कुमार राजकीय प्राथमिक विद्यालय गिद्दावाली में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे, तो वहीं ऋषिपाल राप्रावि दल्लावाला में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। एसआईटी जांच में दोनों की सच्चाई सामने आई । एसआईटी की रिपोर्ट पर शिक्षा विभाग ने दोनों शिक्षकों से जवाब-तलब किया गया था, लेकिन संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने के बाद दोनों को बर्खास्त कर दिया गया। मामले में अब विभागीय आदेशानुसार, खानपुर की उप शिक्षा अधिकारी दीप्ति यादव ने ऋषिपाल और लोकेश कुमार के खिलाफ खानपुर थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले में खानपुर थाना प्रभारी अभिनव कुमार शर्मा ने बताया कि दो शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। गौरतलब है कि बीते एक महीने के अंदर लक्सर और खानपुर ब्लॉक में आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां शिक्षक फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर सरकारी नौकरी कर रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in