two-smugglers-arrested-with-drugs-in-theog-and-kumarasen
two-smugglers-arrested-with-drugs-in-theog-and-kumarasen 
क्राइम

ठियोग और कुमारसेन में मादक पदार्थों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

शिमला, 24 फरवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ठियोग और कुमारसेन थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अफीम और चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज की है। मंगलवार की रात पुलिस को यह कामयाबी मिली। पहले मामले में ठियोग पुलिस ने फागू के पास नाकेबंदी के दौरान आल्टो कार के-टेन-एचपी09सी-6036 को निरीक्षण के लिए रोका। कार के भीतर 9.70 ग्राम अफीम बरामद होने पर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान इशांत वर्मा (29) निवासी गांव सेनघाटी तहसील ठियोग के रूप में हुई है। दूसरा मामला कुमारसेन तहसील के जोगशा क्षेत्र का है। पुलिस की एसआईयू ने यहां एचआरटीसी बस एचपी63-7879 को चैकिंग के लिए रोका और तलाशी के दौरान एक यात्री से 220 ग्राम चरस पकड़ी गई। आरोपी की पहचान जीवन चंद (51) निवासी आनी जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। एसपी शिमला मोहित चावला ने बुधवार को बताया कि दोनों मामलों में एनडीपीएस के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील